Career opportunity
NewFeatured

रोजगार सूचना –
आपको सूचित किया जाता है कि केंद्रीय पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एवं तकनीकी संस्थान (सिपेट)भोपाल के माध्यम से अनुसूचित जाति (BPL)हेतु 10 कक्षा उत्तीर्ण (18 से 35 वर्ष) बेरोजगार युवकों को प्रशिक्षण उपरांत 15-20 हजार मासिक वेतन पर प्लेसमेंट किया जा रहा है। आवेदकों को निःशुल्क 04 माह का प्रशिक्षण दिया जावेगा। जिसमें आवेदक का रहने, खाने-पीने की निःशुल्क व्यवस्था रहेगा। आवेदक को आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र,10वीं मार्कशीट, आधार कार्ड एवं 01 पासपोर्ट फोटो संलग्न करना आवश्यक है। अधीक्षक उपरोक्त समस्त दस्तावेज कलेक्ट कर मोबाइल नंबर,9203399665, 9009416709 से संपर्क कर आवेदन कराना सुनिश्चित करेंगें।

Overview

Ad ID: 4228

Leave a Review